सही स्रोत के माध्यम से अपने गुणों एवं कुशलताओं मे श्रम के द्वारा किये जाने विकास को कौशल विकास कहते है l कौशल विकास एवं प्रशिक्षण के बारे मे अपने छात्रों तथा उनके अभिभावकों के साथ बातचीत करना मेरे लिए अत्यधिक ख़ुशी की बात है l कौशल प्रशिक्षण एवं विकास से लम्बे समय से जुड़े रहने के कारण अब मै पूर्ण विश्वास के साथ कह सकती हूँ की कौशल किसी भी छात्र की आजीविका एवं रोज़गार से सीधे जुड़ा हुआ है, लेकिन सवाल उस प्रशिक्षण से जुड़ी गुणवत्ता का है जिसके लिए प्रेरणा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ने एक मिशन बनाया है जिसमे हमारे प्रत्येक छात्र की सूक्ष्म आवश्यकताओं पर ध्यान केंद्रित किया गया है। चाहे वह कक्षा की अवधारणा, कार्यशाला का प्रयोग, परीक्षण के माध्यम से नियमित मूल्यांकन, खेल और सांस्कृतिक गतिविधियाँ, छात्रावास का वातावरण, अनुशासन या सर्वांगीण व्यक्तित्व विकास हो l प्रेरणा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रशिक्षणरत छात्रों की सफलता तथा उज्ज्वल भविष्य के लिए सदैव कटिबद्ध है l