स्कूली शिक्षा प्रणाली जनसंख्या के शैक्षिक स्तर में सुधार करती है। वर्तमान मे कौशल विकास और प्रशिक्षण है जो युवाओं को श्रम बाजार में प्रवेश करने के लिए तैयार करता है और उनकी रोजगार क्षमता में सुधार करता है। NSSO की 2011-12 की रिपोर्ट के अनुसार, भारत में कुल कार्यबल के केवल 2.3 प्रतिशत के पास ही औपचारिक क्षेत्र कौशल प्रशिक्षण था। प्रेरणा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अंबिकापुर जिसकी स्थापना सत्र 2014 मे हुई है, एक निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान है जिसका लक्ष्य भारत सरकार की शिल्पकार प्रशिक्षण योजना के अंतर्गत छत्तीसगढ़ के इस आदिवासी एवं पिछड़ी जाति बाहुल्य अंचल मे कौशल प्रशिक्षण उपलब्ध कराना है ताकि देश, प्रदेश और अंचल के उद्योगों मे लगने वाले कुशल एवं प्रशिक्षित व्यत्तियो की पूर्ति की जा सके, साथ ही व्यक्तियों को इस प्रकार की प्रशैक्षणिक योग्यता प्रदान करना संस्थान का लक्ष्य है जिससे कौशल युक्त व्यक्ति अपना स्वतः का लघु उद्योग स्थापित कर स्वावलम्बी बन सके । यह संस्थान अपने प्रशिक्षण के दिशा मे बहुत स्पस्ट है की कुशल श्रम शक्ति वर्त्तमान की आवश्यकता है ।
इस संस्थान मे गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण के लिए सभी ट्रेडो मे संकाय सदस्यों के अत्यधिक अनुभवी समूह पर हमें गर्व है । प्रेरणा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ने हमेशा पाठ्यक्रम से परे देखने की कोशिश की है और प्रशिक्षण की बिल्कुल नई पद्धति प्रदान करने पर ध्यान केंद्रित किया है जो कक्षा को कार्यशाला में ला रही है। आज के कॉरपोरेट वर्ल्ड में स्किल सिर्फ टूल्स से ही नहीं आती, बल्कि इससे कई आयाम जुड़े हैं। समान रूप से सर्वांगीण व्यक्तित्व विकास, सह-गतिविधियाँ आदि इनमे सम्मलित है । हम अपने प्रत्येक छात्र में सर्वश्रेष्ठ कौशल लाने के लिए नैतिक रूप से शामिल हैं। हम सदैव उनकी उज्जवल भविष्य की कामना करते है ।