×

Fitter

फिटर (Fitter)

फिटर पाठ्यक्रम , आई टी आई का एक लोकप्रिय पाठ्यक्रम है। सामान्य भाषा मे फिटर वो व्यक्ति होता है जो किसी भी चीज़ को जोड़ने का कार्य करता है। फिटर उस व्यक्ति को कहते है जो किसी धातु के हिस्सों को मशीन या किसी विशेष जगह पर फिट करने में सक्षम होता है। वह धातु के हिस्सों को मशीन में फिट करके मशीन को संचालित करने योग्य बनाता है। इस पाठ्यक्रम के अंतर्गत लोहे की कटिंग, वेल्डिंग, बाइंडिंग, चूड़ी काटना,लेथ मशीन,ड्रिल मशीन इत्यादि में कार्य करने का प्रशिक्षण दिया जाता है ।

Prerna ITI Fitter Course

Admission Enquiry Form