आजकल हर कार्य कंप्यूटर पर आधारित होने के कारण विद्यार्थी भी कंप्यूटर में अत्यधिक रुचि ले रहे है और कंप्यूटर के बढ़ते प्रयोग के कारण इस क्षेत्र में रोजगार के अवसर में भी वृद्धि हो रही है। जिस कारण विद्यार्थी इस क्षेत्र में भविष्य बनाने में रुचि ले रहे है। COPA एक ऐसा पाठ्यक्रम है, जिसमे कंप्यूटर ऑपरेटर से संबंधित शिक्षा प्रदान की जाती है, इस पाठ्यक्रम में विद्यार्थी को MS Office , प्रोग्रामिंग,वेब डिजाइनिंग, Tally , Hindi/ English टाइपिंग तथा अन्य कंप्यूटर संबंधित शिक्षा प्रदान की जाती है।